आईएनएस विशाखापत्तनम का नौसेना में शामिल होना गर्व की बात: मोदी

Monday, Nov 22, 2021 - 12:26 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आइएनएस विशाखापत्तनम पोत के नौसेना में शामिल होने की सरहना करते हुए कहा कि यह रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर बनने की भारत की इच्छा के लिहाज से गौरवमय दिन है और स्वदेश में विकसित यह जहाज देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेगा। मिसाइलों और पनडुब्बी रोधी रॉकेटों से लैस स्वदेश में निर्मित आइएनएस विशाखापत्तनम को मुंबई में शीर्ष नौसैनिक कमांडरों की मौजूदगी में नौसेना में शामिल किया गया। 

मोदी ने ट्वीट किया, ''रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर बनने की भारत की इच्छा के लिहाज से आज का दिन गर्व का दिन है। आइएनएस विशाखापत्तनम को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है! यह स्वदेशी रूप से विकसित है और हमारे सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेगा।'' 

उन्होंने कहा, ''रक्षा आधुनिकीकरण की दिशा में हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी हैं।'' अधिकारियों ने कहा कि आइएनएस विशाखापत्तनम सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध एवं संचार उपकरणों सहित घातक हथियारों तथा सेंसर से लैस है। 

Pardeep

Advertising