बेनामी संपत्ति मामलाः आईटी ने पटना में स्थित लालू परिवार की संपत्ति को किया जब्त

Friday, Apr 27, 2018 - 11:22 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले को लेकर लालू परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन एक्ट के तहत 7105 वर्ग फीट जमीन जब्त कर ली है। 

यह जमीन पटना के शेखपुरा में एक फैक्ट्री के नाम पर रजिस्टर्ड है और वह फैक्ट्री लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से जुड़ी हुई है। इससे पहले भी इनकम टैक्स विभाग पटना से दिल्ली तक लालू परिवार की कई बेनामी संपत्तियों को अटैच कर चुका है।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता हैं और इसी बीच तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया है। इसके अतिरिक्त रेलवे टेंडर घोटाला मामले को लेकर सीबीआई द्वारा भी लालू परिवार पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस समय लालू परिवार तेजप्रताप यादव की शादी की तैयारियों में भी जुटा हुआ है। 

prachi

Advertising