सुप्रीम कोर्ट की दोषी वकील को फटकार, कहा- न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाना बन गया है ‘फैशन’

Tuesday, May 24, 2022 - 10:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाना दुर्भाग्य से अब एक नया ‘फैशन’ बन गया है और कोई न्यायाधीश जितना अधिक मजबूत होता है, उसके खिलाफ आरोप उतना ही बड़ा होता है। शीर्ष न्यायालय ने मद्रास हाईकोर्ट द्वारा अवमानना का दोषी पाए गए एक वकील की ओर से दायर अपील की सुनवाई करते हुए पाया कि उत्तर प्रदेश में न्यायाधीशों के खिलाफ धड़ल्ले से आरोप लगाए जाते हैं और अब यह बंबई और मद्रास में भी हो रहा है। मद्रास हाईकोर्ट ने वकील को दो हफ्ते की साधारण कैद की सजा सुनाई थी।

 

शीर्ष न्यायालय ने कहा कि वादी का कृत्य पूरी तरह से अवमाननापूर्ण है और उसके खिलाफ गैर- जमानती वारंट जारी करने वाले हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश के खिलाफ लगाए गए अकारण आरोप के अलावा, उसके बाद कार्रवाई की सुनवाई कर रहे न्यायाधीशों में से एक को मामले की सुनवाई से अलग करने की मांग पूरी तरह से बेबुनियाद थी। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि न्यायाधीशों पर देशभर में हमले हो रहे हैं और जिला न्यायपालिका में उनकी सुरक्षा के लिए कभी-कभी एक लाठीधारी पुलिसकर्मी तक नहीं होता।

Seema Sharma

Advertising