केरल में IT विभाग ने दो कारोबारियों के ठिकानों पर की छापेमारी

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आयकर अधिकारियों ने केरल के दो प्रभावशाली कारोबारियों से जुड़े कई ठिकानों पर सोमवार को विभिन्न राज्यों में छापेमारी की। यह जानकारी एक आधिकारिक सूत्र ने दी। सूत्र ने बताया कि छापेमारी केरल, तमिलनाडु, बेंगलुरु और मुंबई में उनके कथित रियल एस्टेट सौदे का पता लगाने के लिए की जा रही है। जिन कारोबारियों के खिलाफ जांच की जा रही है, उनमें से एक कथित तौर पर राज्य के कुछ शीर्ष नेताओं से जुड़ा हुआ है। सूत्र ने बताया, ‘‘छापेमारी आज सुबह करीब साढ़े दस बजे शुरू हुई। यह अब भी जारी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News