इसरो 22 मई को रीसैट-2बी का प्रक्षेपण करेगा

Saturday, May 11, 2019 - 11:49 PM (IST)

बेंगलुरू: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि पीएसएलवी-सी46 के जरिए 22 मई को रीसैट-2बी उपग्रह प्रक्षेपण किया जाएगा। पीएसएलवी-सी46 का यह 48वां अंतरिक्ष अभियान होगा।

 रीसैट-2बी रडार इमेजिंग भू अवलोकन उपग्रह है। अंतरिक्ष एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से प्रक्षेपण किया जाएगा। प्रक्षेपण हालांकि मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।

shukdev

Advertising