ISRO पहली बार ब्राजील का उपग्रह करेगा लॉन्च, 28 फरवरी को श्रीरहरिकोटा से होगी अमेजोनिया-1 की लॉन्चिंग

Friday, Feb 12, 2021 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) PSLV का प्रमुख प्रक्षेपक (वर्कहॉर्स लॉन्चर) 28 फरवरी को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से ब्राजील के अमेजोनिया-1 और 20 अन्य उपग्रहों को लॉन्च करेगा। इसरो PSLV-C51 का यह 53वां मिशन होगा और इसमें पहली बार ब्राजील के अमेजोनिया-1 को प्राथमिक उपग्रह के रूप में और 20 सह-यात्री उपग्रहों को श्रीरहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। इसरो के सूत्रों के मुताबिक 28 फरवरी को मौसम की स्थिति के अनुसार अस्थायी रूप से प्रक्षेपण का समय सुबह 10.23 बजे निर्धारित है।

 

PSLV-C51 अमेजोनिया-1 राज्य के स्वामित्व वाले न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है जो अंतरिक्ष विभाग की वाणिज्यिक शाखा है। NSIL स्पेसफ्लाइट अमेरिका के साथ एक वाणिज्यिक प्रबंध के तहत इस मिशन को लॉन्च कर रहा है। जानकारी के मुताबिक अमेजोनिया-1 राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (INPE) का ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है। यह उपग्रह अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी और ब्राजील में विविध कृषि के विश्लेषण के लिए उपयोगकर्त्ताओं को दूरस्थ संवेदी डेटा प्रदान करके मौजूदा संरचना को और मजबूत करेगा।

Seema Sharma

Advertising