इसरो ने अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस की मेजबानी की जताई इच्छा

Thursday, Aug 01, 2019 - 06:00 PM (IST)

बेंगलुरुः चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण से उत्साहित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साल 2022 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की है। हर वर्ष होने वाले एस्ट्रोनॉटिकल कांग्रेस का आयोजन इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन (आईएएफ) द्वारा किया जाता है।

आईएएफ ने बयान जारी कर कहा कि इसरो, अजरबेजान की अंतरिक्ष एजेंसी अजेरकॉस्मास, सिंगापुर की सिंगापुर स्पेस एडं टेक्नोलॉजी एसोसिएशन, इटली की इटालियन ऐसोसिएशन ऑफ एयरोनॉटिक्स एडं एस्ट्रोनॉटिक्स और ब्राजील की एजेंसिया स्पेसियल ब्रासीलियेरा ने इस आयोजन को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। आईएएफ ने कहा कि इस बार इस कार्यक्रम की मेजबानी की इच्छा जताने वाली संस्थाओं की संख्या सर्वाधिक है। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में 25 अक्टूबर को आईएसी में मतदान के द्वारा मेजबान का चुनाव किया जाएगा।

Ravi Pratap Singh

Advertising