इसरो के वैज्ञानिकों ने विकास इंजन का किया सफल परीक्षण

Sunday, Jul 15, 2018 - 10:03 PM (IST)

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को कहा कि उसने विकास इंजन के अपने उच्च प्रणोदन (धकेलना) संस्करण का सफल जमीनी परीक्षण किया। इस इंजन से इसरो के प्रक्षेपण यानों की भार क्षमता में सुधार आएगा। इसरो ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के महेंद्रगिरि में इसरो प्रणोदन परिसर (आईपीआरसी) में वैज्ञानिकों ने 195 सेंकेंड में यह परीक्षण किया।

विकास इंजन इसरो के भरोसेमंद ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएल) को उसके दूसरे चरण में संचालन शक्ति प्रदान करने में इस्तेमाल आने वाला द्रव रॉकेट इंजन है। इसरो ने कहा , ‘विकास इंजन का उच्च प्रणोदन संस्करण आईपीआरसी में 195 सेंकेड के जमीनी परीक्षण के दौरान कसौटी पर खरा उतरा।’

Punjab Kesari

Advertising