Friendship day पर इजरायल को याद आए जय-वीरू, भारत से बोला - 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'

Sunday, Aug 04, 2019 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 90 के दशक से ही भारत और इजरायल के बीच सैन्य संबंध मजबूत होते रहे हैं। पिछले एक दशक के दौरान दोनों देश एक दूसरे के काफी करीब आए हैं। फ्रेंडशिप डे के मौके पर भी इजरायल ने दोस्ती को मज़बूती देने के लिए भारत के नाम एक अनोख संदेश भेजा है।

 

इजरायल दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा की तस्वीरें दिखाई गई है। इजरायल दूतावास ने अपने संदेश में लिखा कि हमारी मजबूत दोस्ती और लगातार बढ़ रही साझेदारी नई ऊंचाई तक पहुंचे। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'। विडियो में इस गाने की धुन भी सुनाई दे रही है। 

बता दें कि इजरायल में 17 सितंबर को होने वाले आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मोदी के दोस्ती के नाम पर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मोदी और खुद की तस्वीर की होर्डिंग इमारतों पर प्रचार के लिए लगवाई हैं।
 

vasudha

Advertising