आतंकी कृत्यों को सही ठहराने के लिए इस्लामिक विद्वानों की किताब ''गज़वा-ए-हिंद'' के विचार को किया खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में जारी इस्लामिक विद्वानों की एक किताब ने 'गज़वा-ए-हिंद' के विचार को खारिज कर दिया है। इसका इस्तेमाल अक्सर इस्लामिक चरमपंथी भारत में आतंकी कृत्यों को सही ठहराने के लिए करते हैं। 'द रियलिटी ऑफ गजवा-ए-हिंद' शीर्षक वाली और खुसरो फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक में नौ विद्वानों का रिसर्च शामिल है।

'गज़वा-ए-हिंद' का विचार उस समय चर्चा में आया जब उत्तर प्रदेश के देवबंद में एक प्रमुख इस्लामी मदरसा दारुल उलूम ने एक प्रश्न के उत्तर में इस विचार का उल्लेख किया था। एक छात्र द्वारा प्रश्न. मदरसा के जवाब से पता चला कि पैगंबर मुहम्मद की बातों पर छह पुस्तकों में से एक में इस विचार पर एक अध्याय था, एक दावा जिसे पुस्तक ने खारिज कर दिया है।

यह किताब अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में प्रकाशित हुई है। यह खुसरो फाउंडेशन का हिस्सा है, जिसे अमीर खुसरो फाउंडेशन के नाम से भी जाना जाता है, जो इस्लाम के संबंध में सही जानकारी का विचार, सृजन और प्रसार करता है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News