ISIS के बढ़ते असर को खत्म करना है तो राम मंदिर बनाअो : प्रवीण तोगड़ि‍या

Sunday, Dec 27, 2015 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के द्वारा समय-समय पर राम मंदिर का मुद्दा उठाया जाना कोई नई बात नहीं है। पर विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़ि‍या ने जबलपुर में वीएचपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इस बार ऐसा तर्क दिया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

तोगड़िया ने कहा, ''भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के प्रसार को रोकना है और देश का विकास करना है तो अयोध्या में राम मंदिर का बनना जरूरी है। इससे आईएस की विचारधारा कमजोर होगी और देश का आर्थ‍िक विकास होगा।'' 
 
उन्होंने आगे कहा कि, ''राम मंदिर बनाने का एक ही उपाय है और वह यह संसद मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए। जिस दिन राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनकर पास हो जाएगा उस दिन से मैं खुद मोदी की विजय का झंडा लेकर घूमना शुरू कर दूंगा।''
 
राम मंदिर के निर्माण को राष्ट्रीय कार्य बताते हुए शिवसेना ने भी कहा कि भगवान राम के नाम पर सत्ता में आने वाले लोगों को उनका निर्वासन समाप्त करना चाहिए। पार्टी ने मांग की कि मंदिर निर्माण के लिए एक निश्चित तारीख घोषित की जानी चाहिए।
 
Advertising