भारतीय जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रहा ISI, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच

Monday, Dec 30, 2019 - 07:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों को हनीट्रैप में फंसाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने सोशल मीडिया के जरिए का बड़ा प्लान तैयार किया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे प्लान को आईएसआई का एक अधिकारी अंजाम दे रहा है। गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है और इसकी जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी है। बता दें कि बीते दिनों आंध्र प्रदेश की काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने हनीट्रैप के कई मामले पकड़े थे, जिसमें भारतीय नौसेना के कई जवान भी शामिल थे।

 

संसद सत्र के दौरान रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों को फंसाने के लिए हनीट्रैप का इस्तेमाल कर रही है। बता दें कि नौसैनिकों के हनी ट्रैप में शामिल होने की खबर के बाद नौसेना ने सोशल साइट फेसबुक पर बैन लगा दिया है साथ ही जवानों के स्मार्टफोन इस्तेमला करने पर भी पाबंदी है।

Seema Sharma

Advertising