नोटबंदी पर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, नेपाल के रास्ते नकली नोट ठिकाने लगाने में जुटा ISI

Wednesday, Nov 16, 2016 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: 500 और 1000 के नोट बंद करने पर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई नकली नोटों की लागत निकालने में जुटी है, जिसके लिए आतंकी संगठनों, नकली नोटों के सप्लायर और एजेंटों को निर्देश दिए गए हैं। आईएसआई पहले से छपे नकली नोटों को भारत में ही खपाने में जुटा है।

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते नकली नोटों की आमद को रोकने के लिए 48 घंटे तक कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। पाकिस्तान अपने यहां छपे नकली नोट नेपाल के रास्ते कम पैसे में भारत में भेजकर डंप करने की कोशिश में हैं। खबर है कि ISI के एजेंट नकली नोट को कम रुपयों में बेच रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआई को पाकिस्तान में उत्पादित प्रत्येक भारतीय नकली नोट पर 30-40% का मुनाफा मिलता था, जिसमे 500 और 1000 की नोट सबसे ज्यादा थीं। अब ये नोट बंद हाेने पर ISI इन्हें भारत में ही ठिकाने लगाने के फिराक में है। 

Advertising