बलूच ने खोली PAK की पोल, कहा-ISI ने करोड़ों रुपए दे कराया जाधव को किडनैप

Friday, Jan 19, 2018 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर  बलूचिस्तान के सामाजिक कार्यकर्त्ता मामा कादिर बलोच ने नया खुलाया किया है। कादिर के इस खुलासे के साथ ही पाकिस्तान दोहरे चेहरे का पर्दाफाश भी हुआ है। कादिर के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने ईरान से जाधव का अपहरण करवाया था। इस काम के लिए पाक ने जैश-उल-अदल के आंतकी मुल्ला उमर को करोड़ों रुपए दिए गए थे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कादिर ने कहा कि पाकिस्तान के उस झूठ में कोई दम नहीं है जिसमें उसने कहा कि जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया। जबकि सच तो है कि पाक ने जाधव को किडनैप करवाया है।

कादिर 'वॉइस ऑफ मिसिंग बलोच' नामक संस्था के वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने कहा कि जाधव के हाथ-पैर बांधकर ईरान-बलूचिस्तान बॉर्डर पर लाया गया और वहां से उसे आईएसआई ने अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने कहा कि जाधव तो कभी बलूचिस्तान आए ही नहीं थे। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह पुराना हथकंडा है किसी को किडनैप करने का। उन्होंने कहा कि मेरे भी बेटे को ऐसे ही अगवा किया गया था।

कादिर ने कहा कि मेरे बेटे को आईएसआई ने 2009 में किडनैप किया था और उसके तीन साल बाद हमें उसकी डेडबॉडी ही मिली थी। बता दें कि 25 दिसंबर को जाधव की मां और पत्नी को उनसे मिलने पाकिस्तान गए थे लेकिन इस दौरान पड़ोसी देश ने उनके साथ मानवीय व्यवहार नहीं किया। पाकिस्तान ने इस मुलाकात के दौरान उनके बीच एक शीशे की दीवार खड़ी की थी इतना ही  नहीं जाधव की मा-पत्नी की सुहाग की निशानियां तक उतरवा दी थी। जिसकी भारत में काफी आलोचना हुई थी।

Advertising