गृह मंत्रालय के कंप्यूटर से मिली इशरत जहां मुठभेड़ की फाइल

Wednesday, Jun 08, 2016 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली: इशरत जहां मुठभेड़ से जुड़ी एक गुम फाइल मिल गई है। इस संबंधी गायब दस्तावेजों को खोजने के लिए गठित एक सदस्यीय जांच समिति ने यह फाइल कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ के बाद गृह मंत्रालय के एक कंप्यूटर की हार्ड डिस्क से बरामद की है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, बीके प्रसाद समिति को तत्कालीन गृह सचिव जीके पिल्लई की ओर से तत्कालीन अटार्नी जनरल स्व. जीई वाहनवती को लिखा गया पत्र मिल गया है। इस पत्र को बरामद करने का सुराग जांच समिति को गृह मंत्रालय में संवेदनशील आंतरिक सुरक्षा विभाग का प्रबंधन देखने वाले तीन पूर्व संयुक्त सचिवों से हुई पूछताछ में मिला था। ये अफसर सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी देवरकोंडा दीप्तिविलासा और आइएएस अधिकारी धर्मेद्र शर्मा तथा राकेश सिंह हैं।
 
मामले में समिति अब तक कई निदेशक, उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। बावजूद इसके जांच समिति इशरत जहां मुठभेड़ कांड से जुड़े गायब हुए अन्य दस्तावेजों का अब तक पता नहीं लगा सकी है।

 

Advertising