पकड़े गए युवकों का खुलासा, जब IS आतंकियों का पसीज गया दिल

Thursday, Mar 09, 2017 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्ल: बिहार के घोरासहान में रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगाने गए आतंकी संगठन आई.एस. की ओर से भर्ती किए गए आतंकियों का दिल उस समय पसीज गया जब उनके दिमाग में यह कौंधा कि इस कृत्य से सैंकड़ों निर्दोष यात्री काल का ग्रास बन जाएंगे। यह विस्फोटक पिछले साल अक्तूबर में लगाने की साजिश थी। जब आतंकी शमशुल हूडा को लगा कि उसके 2 सहयोगी अरुण राम व दीपक राम अविश्वसनीय हैं तो उसने उनकी हत्या कर दी।

तय दिन के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर पहुंचने के बाद इन दोनों युवकों को अचानक झटका लगा कि वे तो भारत विरोधी कदम उठाने जा रहे हैं। इससे पूर्व बिहार में माओवाद से जुड़े दोनों युवकों ने फैसला कर लिया कि वे भारत में आतंकवाद फैलाने वाली विचारधारा से नहीं जुडऩा चाहते। राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने जब पकड़े गए हूडा व ब्रिज किशोर से पूछताछ की तब इसका खुलासा हुआ। इन आतंकियों को नेपाल में पकड़ा गया था जबकि उमा शंकर पटेल, राकेश यादव व मोती लाल पासवान को बिहार में गिरफ्तार किया गया था।

Advertising