क्या 3 बच्चों की गुमशुदगी के पीछे सलमान खान का है हाथ? हैरान कर देने वाला सच आया सामने; जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली से 25 जुलाई को गुमशुदा हुए तीन नाबालिग लड़के आखिरकार 29 जुलाई को महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित मिल गए। इन बच्चों की उम्र 13, 11 और 9 साल है और वे सभी दिल्ली के सदर बाजार इलाके के एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।

सलमान खान से मिलने की चाहत में घर से निकले

पुलिस के मुताबिक, इन बच्चों ने बिना किसी को बताए घर छोड़ दिया था। उन्होंने मुंबई जाकर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मिलने की योजना बनाई थी। तीनों लड़कों की कथित तौर पर एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए महाराष्ट्र के जालना निवासी एक युवक 'वाहिद' से पहचान हुई थी। वाहिद ने बच्चों से दावा किया था कि वह सलमान खान से मिल चुका है और वह उनकी मुलाकात भी करवा सकता है। इसी बात पर भरोसा करके बच्चे उससे मिलने के लिए जालना जाने की योजना बनाकर घर से निकल पड़े।

ऑनलाइन दोस्त ने मिलने से किया इनकार

जब वाहिद को यह पता चला कि बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और उनके परिवार के साथ-साथ पुलिस भी उन्हें ढूंढ रही है, तो उसने डर के मारे मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद बच्चे जालना न जाकर नासिक के रास्ते में ही रुक गए।

नासिक रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ा

तीनों लड़कों को मंगलवार (29 जुलाई) को नासिक रेलवे स्टेशन पर देखा गया, जहां रेलवे पुलिस ने उन्हें रोका और दिल्ली पुलिस को सूचना दी। सभी बच्चे सुरक्षित पाए गए।

घर से मिला था हाथ से लिखा नोट

दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान बच्चों के घर से एक हाथ से लिखा नोट मिला था। इस नोट में उन्होंने जालना के वाहिद से मिलने की बात लिखी थी। साथ ही, CCTV फुटेज में वे अजमेरी गेट की तरफ जाते हुए दिखे थे। इससे अंदाजा लगाया गया कि वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर निकले होंगे।

रेलवे ट्रैकिंग से मिली लोकेशन

रेल रूट का विश्लेषण करने पर दिल्ली पुलिस को शक हुआ कि बच्चे सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन से महाराष्ट्र जा रहे होंगे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने रेलवे पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर उनकी तलाश शुरू की। जालना में वाहिद के घर की तलाशी ली गई, लेकिन बच्चे वहां नहीं मिले। हालांकि, एक बच्चे के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने पर उनकी उपस्थिति नासिक में पाई गई।

फिलहाल बच्चे सुरक्षित, परिवार से मिलवाया गया

पुलिस ने तीनों बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सूचित किया और उन्हें उनके हवाले कर दिया गया है। इस घटना से यह साफ है कि बच्चों में सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग के ज़रिए अजनबियों से दोस्ती करने का चलन खतरनाक हो सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News