OMG ! फ्रांस में उफान और नेपान की राजनीति में बवाल, 2025 की बाबा वेंगा की भयानक भविष्यवाणी क्या हो रही है सच ?
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बाबा वेंगा, बुल्गारिया की रहस्यमयी और नेत्रहीन भविष्यवक्ता, जिनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, ने 5079 तक की भविष्यवाणियां की थीं। उनकी मृत्यु 1996 में हुई, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी चर्चा में हैं। उन्होंने साल 2025 को त्रासदी और बड़ा बदलाव लाने वाला साल बताया था।
ये भी पढ़ें- शॉपिंग करो और प्रेग्नेंट होकर पैसे वापस पाओ! अजीब ऑफर को सुनकर महिलाएं बोलीं- ये तो हद है!
बाबा वेंगा की 2025 की चेतावनी-
यह साल वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, तनाव, बेरोजगारी, भुखमरी और गृहयुद्ध से भरा होगा। सीमा पर अशांति और आर्थिक मंदी भी इसके हिस्से होंगे। बाबा वेंगा ने राजनीतिक अस्थिरता और बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शनों का भी अनुमान लगाया था।
नेपाल में विरोध और राजनीतिक अस्थिरता-
हाल ही में नेपाल में ‘Gen Z प्रोटेस्ट’ शुरू हुआ। सरकार ने आठ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया। इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म भी शामिल थे। इस प्रतिबंध से युवाओं में भारी गुस्सा भड़का और विरोध भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, वंशवाद के खिलाफ बड़े आंदोलन में बदल गया। पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में कई लोग मारे गए और पूरे शहर में कर्फ्यू लगा। अंत में सरकार को सोशल मीडिया प्रतिबंध हटाना पड़ा और संसद भंग हो गई।
ये भी पढ़ें- GST Cut: ग्राहकों को मिलेगी राहत! डव शैम्पू से लेकर कॉफी तक इतनी सस्ती आपकी डेली यूज़ की चीज़ें, चेक करें नई Rate List
फ्रांस में ‘Bloquons Tout’ आंदोलन-
फ्रांस में भी सरकार की नीतियों, बजट कटौती और आर्थिक असंतुलन के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया, सार्वजनिक परिवहन बाधित हुआ। सरकार ने प्रदर्शन नियंत्रण में कर लिए, बावजूद इसके नागरिकों में असंतोष पाया गया।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का मेल?
नेपाल और फ्रांस में राजनीतिक अस्थिरता, बेरोजगारी और विरोध प्रदर्शन बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणियों के अनुसार माने जा रहे हैं। हालांकि वैज्ञानिक बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को सामान्य और अस्पष्ट बताते हुए खारिज करते हैं, पर इन घटनाओं ने फिर से उनकी भविष्यवाणियों को चर्चा में ला दिया है।