बनिहाल में लोहे का पुल ढहा, 4 लोग घायल

Sunday, May 06, 2018 - 10:32 PM (IST)

बनिहाल: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में लोहे का एक पुल ढह जाने से रविवार को चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक रेल सुरंग के लिए निर्माण सामग्री से भरे दो ट्रक रामसू इलाके में नाला बिशलरी पर बने 300 मीटर लंबे पुल से गुजर रहे थे। उसी समय पुल ढह गया। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और खलासी घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि चारों चमत्कारिक रूप से बच गए और वे मामूली रूप से घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। निर्माणाधीन रेलवे सुरंग की ओर जाने वाली संपर्क सड़क पर इस पुल का निर्माण चार साल पूर्व इरकॉन ने किया था। रामबन जिले में खारी और सुमबेर के बीच 13.5 किलोमीटर लंबी यह यह देश की सबसे बड़ी रेल सुरंग होगी। 

रामबन उपायुक्त तारिक अहमद गनी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में उपमंडल मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की जाएगी और वह अपनी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर सौंपेंगे।     

Pardeep

Advertising