IPS अधिकारी वी के जोहरी BSF के नए महानिदेशक नियुक्त

Sunday, Jul 28, 2019 - 10:56 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएस अधिकारी वी के जोहरी देश के सबसे बड़े सीमा प्रहरी बल ‘बीएसएफ' के अगले महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं। नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने रविवार को यह आदेश जारी किया।

इस समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और गृहमंत्री अमित शाह उसके सदस्य हैं। मध्य प्रदेश संवर्ग के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी जोहरी फिलहाल कैबिनेट सचिवालय में रॉ के विशेष सचिव हैं। वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में रजनीकांत मिश्रा की जगह लेंगे जो 31 अगस्त को सेवानिवृत हो जाएंगे। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि जोहरी को तत्काल प्रभाव से केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह सितंबर, 2020 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

करीब ढ़ाई लाख कर्मियों वाला बीएसएफ देश का सबसे बड़ा सीमा प्रहरी बल है और उस पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती भारत की दो महत्वपूर्ण सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मा है। दो अन्य सीमा प्रहरी बल आईटीबीपी (चीन के साथ लगी सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार) और एसएसबी (नेपाल एवं भूटान के साथ सीमा की सुरक्षा के लिये जिम्मेदार) हैं।

 

Pardeep

Advertising