CAB के विरोध में IPS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, कहा- यह मूल भावना के विरुद्ध

Thursday, Dec 12, 2019 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र कैडर के एक आईपीएस अधिकारी ने सांप्रदायिक और असंवैधानिक नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए सेवा से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मुंबई में विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में तैनात अब्दुर्रहमान ने बयान जारी कर कहा कि वह वीरवार से कार्यालय नहीं जाएंगे। 

अब्दुर्रहमान ने कहा कि यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है। मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें। यह संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है। गौरतलब है कि राज्यसभा ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे पहले विधेयक को सोमवार को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी थी। 

 

बता दें कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर हो रही वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 125 और विपक्ष में 99 वोट पड़े। वोटिंग में कुल 230 वोट पड़े थे। अब नागरिकता विधेयक को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है. इसके बाद विधेयक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। 

vasudha

Advertising