इस बल्लेबाज ने 1 ओवर में ठोक दिए 26 रन, इशांत शर्मा की उड़ा दी धज्जियां

Wednesday, Apr 03, 2024 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 16वें मैच में कोलकाता नाइट राइर्डस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग के लिए फिल साॅल्ट के साथ सुनील नारायण आए, जिन्होंने आते ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। पारी के चौथे ओवर में नारायण ने 26 रन बटोरते हुए टीम को जबरदस्त शुरूआत दिला दी। 

 इशांत शर्मा की उड़ा दी धज्जियां

दिल्ली की ओर पारी का चौथा ओवर इशांत शर्मा फेंकने आए। इस ओवर से पहले उन्होंने सिर्फ 10 रन ही खर्च किए थे, लेकिन चौथे ओवर में उनका सामना सुनील नारायण से हुआ जिन्होंने धज्जियां उड़ाकर रख दीं। नारायण ने इस दौरान 3 शानदार छक्के और 2 चौके लगाते हुए 26 रन बटोर लिए। 

ऐसा रहा ओवर-

पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 4 रन

टीम को दी तेज शुरूआत

बता दें कि नारायण ने पारी के पहले 6 ओवर में दमदार खेल दिखाते हुए टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। केकेआर ने 1 विकेट के नुकसान पर 6 ओवर में 88 रन बनाए। इस दौरान नारायण ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। यह केकेआर का शुरूआती 6 ओवर में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले केकेआर ने 2017 में आरसीबी के खिलाफ बिना विकेट खोए शुरूआती 6 ओवर में 105 रन बनाए थे। 
 

Rahul Singh

Advertising