IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स पर हुई पैसों की बरसात, सनराइरजर्स हैदराबाद को भी मिले करोड़ों
punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 09:33 AM (IST)
नेशनल डेस्क: इस साल का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन अब समाप्त हो गया है। रविवार (26 मई) को हुए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा कर जीत को अपने नाम किया है। हालांकि, जीतने के लिए कोलकाता की टीम को महज 114 रनों का मामूली टारगेट मिला था, जिसको टीम ने अपने प्रदर्शनसे 11वें ओवर में हासिल कर लिए। कोलकाता की टीम तीसरी बार IPL चैम्पियन बनी है।
फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन भी हुआ जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। बता दें कि विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपये मिले।
ऐसे रही टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी ?
• विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता- (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये
• चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये
📽️ 𝗥𝗔𝗪 𝗥𝗘𝗔𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡𝗦
Moments of pure joy, happiness, jubilation, and happy tears 🥹
What it feels to win the #TATAIPL Final 💜
Scorecard ▶️ https://t.co/lCK6AJCdH9#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/987TCaksZz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
आईपीएल 2024 में किसे मिले इनाम
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये)
• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये)
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये)
• मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
• इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये)
• फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
• सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये)
• कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये)
• फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
• रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये)
• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये)