IPL के बीच कप्तान शुभमन गिल को लगा बड़ा झटका, CSK के खिलाफ हारे थे मैच

Wednesday, Mar 27, 2024 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल के लिए दूसरा मैच का दिन खराब रहा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए इस मैच में गुजरात ने हार का सामना किया और इसके साथ ही टीम की धीमी ओवर गति के लिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। 

एक बयान में कहा गया कि "आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।" गिल की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में पहली हार का सामना करना पड़ा, जब मंगलवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 63 रनों से हरा दिया। 



पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे गिल की अगुआई में टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच 6 रनों से जीता था। गिल ने मैच के बाद कहा, ‘उन्होंने (सीएसके) बल्लेबाजी में हमें पछाड़ दिया और फिर जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका काम बहुत बढ़िया रहा।’ उन्होंने कहा, ‘हम पावरप्ले में अच्छे रन नहीं बना सके। 
 

Jubilant Chepauk 🏟️ witnessed @ChennaiIPL's consecutive win as they beat @gujarat_titans by a resounding 63 runs 💪

Recap of the #CSKvGT clash 🎥 👇 #TATAIPL pic.twitter.com/reeLzs1IEh

— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024

हमें 190 से 200 रनों के लक्ष्य की उम्मीद थी क्योंकि यह अच्छा विकेट था। लेकिन बल्लेबाजी में हमने निराश किया।' CSK ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 6 विकेट पर 206 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटंस 20 ओवरों में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
 

 

 

Mahima

Advertising