बंबई उच्च न्यायालय ने एमसीए से पूछा, IPL एक खेल है या व्यावसायिक गतिविधि

Friday, Jun 30, 2017 - 05:36 PM (IST)

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने आज मुंबई क्रिकेट संघ से सवाल किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट खेल है या व्यावसायिक गतिविधि और इस वर्ष आईपीएल के दौरान क्या मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मैदान और पिच के रखरखाव के लिए बीएमसी से पानी लिया था?  न्यायमूर्ति ए एस आेका और विभा कंकनवाडी की पीठ ने सिविल सोसाइटी Þलोकसत्ता मूवमेंट की आेर से वर्ष 2016 में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान ये प्रश्न किए। याचिका में तब राज्य के बाढग़्रस्त होने के बावजूद आईपीएल के दौरान मैदान के लिए पानी के इस्तेमाल पर चिंता जताई गयी थी।  

गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में उच्च न्यायालय ने बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल के बाद के आईपीएल के मैचों को महाराष्ट्र से बाहर कराने का निर्देश दिया था।  पीठ ने आज दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की देखरेख करने वाले एमसीए से पूछा कि इस आईपीएल के मैचों के दौरान मैदान और पिचों के रखरखाव के लिए क्या उसने बृहन्मुंबई महानगरपालिका से पानी लिया था। न्यायमूत्र्ति आेका ने पूछा हम एमसीए से जानना चाहते हैं कि आईपीएल खेल है या व्यावसायिक गतिविधि है। न्यायालय ने एमसीए से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत हलफनामा दायर करने को कहा है। बंबई उच्च न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 अगस्त की तारीख तय की है।  

Advertising