भारत में ऐपल की बड़ी छलांग! 2025 में 1 लाख करोड़ से ज़्यादा के iPhones बिकने का अनुमान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 04:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 2025 में भारत में iPhones की बिक्री का आंकड़ा 12.1 बिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ रुपए से अधिक) होने की उम्मीद है। 2024 में यह आंकड़ा 10.8 बिलियन डॉलर था। यह बढ़त दिखाती है कि भारत में ऐपल की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है। कंपनी की रणनीति अब और ज्यादा लोकल मैन्युफैक्चरिंग, ऑफलाइन स्टोर और किफायती फाइनेंसिंग पर फोकस कर रही है।

IDC की सीनियर रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने बताया, “2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में ऐपल का वैल्यू शेयर 28.5% रहा, जो पिछले साल की तुलना में 6.2% ज्यादा है। जबकि बाकी इंडस्ट्री में 1.5% की गिरावट आई। पिछले 6 क्वार्टर से ऐपल वैल्यू के हिसाब से नंबर 1 है। 2025 में iPhones की वैल्यू $12,112 मिलियन तक पहुंचने वाली है।”

Canalys का अनुमान है कि 2025 में भारत में iPhone से 11.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू आएगा और 13.9 मिलियन यूनिट्स की बिक्री होगी। 2024 में यह आंकड़ा 11.8 मिलियन यूनिट्स और 11.2 बिलियन डॉलर था।

क्यों बढ़ रही है iPhone की बिक्री?
- iPhones की औसत कीमत (ASP) 2024 में 7.4% घटकर $871 हो गई, जो 2023 में $941 थी। कीमत घटने और पुराने मॉडलों पर डिस्काउंट व नो-कॉस्ट EMI मिलने से ज्यादा लोग iPhone खरीद रहे हैं। IDC डेटा के मुताबिक, 2022 में iPhones का वैल्यू शेयर 19% था, जो 2023 में 24% और 2024 में 28% हो गया। हर तिमाही में करीब 3 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट हो रही है, जिससे ऐपल टॉप 5 ब्रांड्स में शामिल है।

iPhone 16 और Made-in-India iPhone 17 से और बढ़ेगा जोर
Canalys के एनालिस्ट सय्यम चौरसिया ने कहा, “2025 की पहली छमाही में पुराने मॉडलों पर सही कीमत और प्रमोशन से वॉल्यूम बढ़ाया गया। अब जुलाई-अगस्त में iPhone 16 सीरीज़ और फिर iPhone 17 की लॉन्चिंग से और तेजी आएगी।”

इस बार एक बड़ा बदलाव ये होगा कि Made-in-India iPhone 17 पहले दिन से ही मिलेगा और साथ ही 24 महीने की ज़ीरो-कॉस्ट EMI स्कीम लॉन्च के समय से ही शुरू होगी। यह दिखाता है कि ऐपल अब सिर्फ प्रीमियम मार्केट पर नहीं, बल्कि वॉल्यूम बढ़ाने की रणनीति पर भी काम कर रही है। कंपनी अब मेट्रो शहरों से बाहर के बाजारों पर भी फोकस कर रही है।

MacBook और iPad की बिक्री भी तेजी से बढ़ रही
- सिर्फ iPhone ही नहीं, ऐपल के MacBook और iPad की बिक्री में भी जबरदस्त ग्रोथ हो रही है। IDC के अनुसार, 2025 में Mac और iPad का कुल रेवेन्यू 1.78 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा, जो पिछले साल से 38% ज्यादा होगा। MacBook का रेवेन्यू 932 मिलियन डॉलर से बढ़कर 1.36 बिलियन डॉलर होने का अनुमान।

iPad की बिक्री 359 मिलियन डॉलर से बढ़कर 414 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। Canalys ने भी MacBook को $1.01 बिलियन और iPad को $361 मिलियन का अनुमान लगाया है। इस बढ़त के पीछे स्टूडेंट और ऑफिस डिमांड, नए रिटेल स्टोर और पुराने मॉडलों पर डिस्काउंट का बड़ा रोल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News