लीक हुईं iPhone SE 4 की तस्वीरें, शानदार फीचर्स से होगा लैस

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 04:35 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Apple जल्द ही iPhone SE 4 फोन को लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन किफायती कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आ सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन की कई डिटेल्स लीक हो चुकी हैं, जिनमें स्मार्टफोन का डमी मॉडल भी सामने आया है। माना जा रहा है कि iPhone SE 4 को अगले दो महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

PunjabKesari
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Sonny Dickson ने iPhone SE 4 का डमी मॉडल शेयर किया है। तस्वीरों में इस स्मार्टफोन के ब्लैक और व्हाइट रंग के ऑप्शन दिख रहे हैं, जो कि Apple की डिज़ाइन फिलॉसफी को फॉलो करते हैं। स्मार्टफोन के सिंगल रियर कैमरा को टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में रखा गया है, और इस कैमरे में 48MP का लेंस हो सकता है। कैमरे का लेंस और उसकी जगह Google Nexus 5 से प्रेरित लग रही है, हालांकि इसका मैटेरियल Nexus से काफी अलग होगा। इसके अलावा एक और तस्वीर में स्मार्टफोन का फ्रेम साफ नजर आ रहा है। इसमें म्यूट स्विच, वॉल्यूम बटन और फिजिकल SIM कार्ड स्लॉट देखा जा सकता है। स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में फिजिकल होम बटन नहीं दिखाई दे रहा है।


क्या होंगे खास फीचर्स?

Mark Gurman ने भी iPhone SE 4 के बारे में कुछ अहम जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि यह स्मार्टफोन iPhone SE 4 या iPhone 16E के नाम से लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत लगभग 500 डॉलर (लगभग 45,000 रुपये) हो सकती है। इसमें 6.1 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो iPhone 14 जैसा दिखेगा। 12MP का सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन में मिलेगा। इसमें Apple का नया A18 प्रोसेसर होगा, जो iPhone 15 और iPhone 15 Plus से भी बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इस स्मार्टफोन में Apple Intelligence फीचर भी होगा, जो स्मार्टफोन की पारफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News