फिर से नीलाम होने जा रहा ये iPhone, बीते साल 1.57 करोड़ रुपये में बिका था

Saturday, Mar 16, 2024 - 04:38 PM (IST)

गैजेट डेस्क. iPhone खरीदना आज के समय में हर किसी का सपना बन चुका है। iPhone 15 सीरीज के बाद अब कंपनी बहुत जल्द iPhone 16 सीरीज लेकर आ रही है। लेकिन आज भी लोग iPhone के पुराने मॉडल्स के दीवाने हैं। बीते साल iPhone 4GB (2007 मॉडल) की नीलामी 1,90,000 अमेरिकी डॉलर में हुई थी, जो अपने आप में iPhone की सबसे बड़ी नीलामी की कीमत थी। अब iPhone 4GB 2007 मॉडल की फिर से नीलामी शुरू होने जा रही है। अब देखना ये होगा कि नीलामी में बीते साल का रिकॉर्ड टूटता है या नहीं। 


iPhone 4GB काफी रेयर है क्योंकि कंपनी ने कुछ 4GB मॉडल बनाए थे और उसके बाद 8GB मॉडल बनाने शुरू कर दिए थे। कई यूजर्स काफी अच्छे खासे पैसे इन पुराने iPhone के लिए खर्च करने को तैयार हैं। बीते साल 4GB iPhone को 1,90,000 अमेरिकी डॉलर में नीलाम हुआ था। भारतीय करेंसी में यह 1.57 करोड़ रुपये है। अब इस साल नीलाम होने वाले iPhone की बोली कितने तक जाएगी? इसके बारे में तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

iPhone 4GB की नीलामी की शुरुआती कीमत

iPhone 4GB की नीलामी की शुरुआती कीमत 10 हजार अमेरिकी डॉलर रखी है, अब यह रकम मैक्सिमम कितनी जाती है? 2007 के बाद से कुछ सील पैक पुराने iPhone नीलामी हो चुके हैं, जहां कई लोगों को काफी लाभ हुआ है। अब एक अन्य नीलामी शुरू होने जा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,000 अमेरिकी डॉलर रखी है। भारतीय करेंसी में कंवर्ट करने पर यह 8,28,840 रुपये होगी।

Parminder Kaur

Advertising