iPhone 17 Update: Out of Stock हुआ iPhone 17 का कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट, 5K से 25K देने पड़ रहे हैं एक्सट्रा
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:12 AM (IST)

गैजेट डेस्क: Apple के लेटेस्ट iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट भारत में रिकॉर्ड डिमांड में है। देशभर के रिटेलर्स ने साफ किया है कि यह मॉडल कई जगहों पर स्टॉक से गायब है और ग्राहकों को तुरंत डिलीवरी के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहित बड़े शहरों में डीलर्स ग्राहक की अधीरता और उत्साह के आधार पर 5,000 से लेकर 25,000 रुपये तक का अतिरिक्त शुल्क वसूल रहे हैं। दिल्ली में लाजपत नगर, करोल बाग और गफ्फार मार्केट जैसे बाजारों में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जिन ग्राहकों ने अतिरिक्त भुगतान से इनकार किया है, उन्हें कई सप्ताह या महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।
Apple इंडिया की वेबसाइट पर भी स्थिति साफ की है। कंपनी की साइट पर कॉस्मिक ऑरेंज मॉडल आउट ऑफ स्टॉक दिख रहा है और डिलीवरी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते तक खिंच गई है। वहीं, अन्य रंगों वाले वेरिएंट्स की डिलीवरी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक उपलब्ध है।
विशेषज्ञों का मानना है कि Apple ने इस नए शेड को ब्रांडिंग रणनीति के तहत पेश किया है ताकि iPhone 17 Pro को एक अलग और यूनिक पहचान मिल सके। यह रंग लोगों के बीच तुरंत पहचाना जाता है और स्टेटस सिंबल की तरह देखा जा रहा है।
राजनीतिक चर्चाओं में भी यह मॉडल जगह बना रहा है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से जोड़कर बयान दिया है। उद्योग विशेषज्ञ इसे केवल Apple की मार्केटिंग और डिजाइन रणनीति का हिस्सा मानते हैं।
त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं की मांग और ‘यूनिक स्टेटस’ की चाह ने इस मॉडल को खास बना दिया है। डीलर्स के लिए यह अतिरिक्त मुनाफा कमाने का अवसर साबित हो रहा है और ग्राहकों के लिए प्रीमियम कीमत चुकाने की मजबूरी।