iPhone 16 Launch : इस दिन लॉन्च हो सकती है iPhone 16 सीरीज, डेट हुई लीक, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 05:12 PM (IST)
iphone 16 launch date : एप्पल का नया आईफोन मार्केट में आने वाला है। अगले महीने नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च की जाएगी। इस नई सीरीज की लॉन्च डेट एक बार फिर से लीक हो गई है। ऑनलाइन लीक हुए पोस्टर में बताया गया है कि iPhone 16 सीरीज 10 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। हालांकि, एप्पल ने इस तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पिछले साल एप्पल ने 12 सितंबर 2023 को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी, और 2022 में iPhone 14 सीरीज 7 सितंबर को आई थी।
लॉन्च डेट वाला पोस्टर लीक
X यूजर Majin Buu ने iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के अनुसार, नई iPhone 16 सीरीज 10 सितंबर को लॉन्च होनी है और इसमें "Ready, Set, Capture" टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, पोस्टर की सच्चाई को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पिछले दो सालों में एप्पल ने सितंबर की शुरुआत में ही नई iPhone सीरीज लॉन्च की है, इसलिए यह संभावना है कि iPhone 16 सीरीज भी 10 सितंबर को आ सकती है।
According to what I was told by a source who asked to remain anonymous, the new Apple event where the iPhone 16 will be presented, will be held on September 10 2024.
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) August 19, 2024
This should be the cover of the invitation pic.twitter.com/7jGoafHaOU
iPhone 16 सीरीज के फीचर्स
नई iPhone 16 सीरीज में iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है और Apple Intelligence का इंटिग्रेशन भी देखने को मिल सकता है। इस सीरीज का डिजाइन भी बड़ा बदलाव देख सकता है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus का लुक एक जैसा हो सकता है, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का डिजाइन पिछले साल के मॉडल जैसा रह सकता है।
इस बार सभी मॉडल्स के डिस्प्ले पिछले साल के iPhone 15 से बड़े हो सकते हैं। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में क्रमशः 6.1 इंच और 6.7 इंच के डिस्प्ले मिल सकते हैं। वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच के डिस्प्ले हो सकते हैं। डायनैमिक आईलैंड फीचर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
सभी मॉडल्स में A18 सीरीज का Bionic चिपसेट मिलेगा। Pro मॉडल्स में A18 Pro Bionic चिपसेट होगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल्स में बेसिक प्रोसेसर मिलेगा। सभी iPhone 16 सीरीज के मॉडल्स 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेंगे।