INX मीडिया धनशोधन मामले में चिदंबरम को अदालत में किया गया पेश

Monday, Oct 14, 2019 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले के सिलसिले में सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह मामला दायर किया है। चिदंबरम (74) इस समय केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। 

विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष चिदंबरम को पेश किया गया। ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को अदालत में पेश करने के अनुरोध वाली एक याचिका शुक्रवार को दाखिल की थी। जांच एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा था कि आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है। 

Anil dev

Advertising