NRC पर चिदंबरम का मोदी सरकार से सवाल-  चिंता में कब तक जिएंगे 19 लाख लोग?

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को मोदी सरकार से सवाल किया कि 19 लाख लोग चिंता और अनिश्चितता में कब तक जिएंगे?

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि जब उसने बांग्लादेश को यह भरोसा दिलाया कि एनआरसी की प्रक्रिया का असर पड़ोसी देश पर नहीं होगा तो अब वह राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से बाहर रहने वाले 19 लाख लोगों का क्या करेगी। चिदंबरम के परिवार ने उनकी तरफ से ट्वीट किया। 

PunjabKesari

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, अगर एनआरसी कानूनी प्रक्रिया है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत उन 19 लाख लोगों का क्या होगा जिनको गैर नागरिक घोषित कर दिया गया है। उन्होंने सवाल किया, अगर बांग्लादेश को भरोसा दिलाया गया है कि एनआरसी की प्रक्रिया का असर बांग्लादेश पर कुछ नहीं होगा, तब भारत सरकार 19 लाख लोगों का क्या करेगी? चिदंबरम ने कहा, हम महात्मा गांधी के मानवता के सिद्धांत का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में हम इन सवालों के जवाब देने के लिए उत्तरदायी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News