INX मीडिया केस: 3 अक्तूबर तक तिहाड़ जेल में रहेंगे चिदंबरम, न्यायिक हिरासत बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अदालत ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत अवधि को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। चिदंबरम अब 3 अक्तूबर तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। इससे पहली सीबीआई ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत अवधि को बढ़ाने का अनुरोध अदालत से किया।

 

वहीं चिदंबरम की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के सीबीआई के अनुरोध का विरोध किया। सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया कि उनके मुव्वकिल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांच तथा पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार मुहैया कराए जाए। उन्होंने कहा कि 73 वर्षीय चिदंबरम को कई बीमारियां हैं और हिरासत में रहते हुए उनका वजन भी कम हुआ है। बता दें कि चिदंबरम पांच सितंबर से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News