लालू के जेल जाने के बाद बढ़ सकती हैं परिवार की मुश्किलें, जांच एजेंसियां कसेगी शिकंजा

Sunday, Jan 07, 2018 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद लालू परिवार की मुसीबतें और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जांच एजेंसियां लालू परिवार पर शिकंजा कसने की तैयारियां में जुटी हुई हैं। आयकर विभाग द्वारा लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और उनकी दो बेटियों के खिलाफ बेनामी संपत्ति को लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव और उनकी बहनों के खिलाफ दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 40 करोड़ रुपए खरीदने का मामला दर्ज है। आयकर विभाग इसी मामले की जांच में जुटा हुआ है। दोषी करार होने पर लालू के बेटे और बेटियों को 7 साल की जेल हो सकती है और बाजार में प्रॉपर्टी के मार्केट रेट का 25 फीसदी तक जुर्माना देना पड़ सकता है।

बता दें कि यह प्रॉपर्टी 2007 में खरीदी गई थी। उस समय लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे।   

Advertising