श्री गुरु त़ेग बहादुर की विरासत से करवाया परिचय

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:41 PM (IST)


चंडीगढ़, 7 नवंबर (अर्चना सेठी)विद्यार्थियों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब  की अमर विरासत, शिक्षाओं और महान बलिदान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा नौवें पातशाह की 350वें शहीदी दिवस को समर्पित तीन दिवसीय सेमिनार श्रृंखला करवाई गई। यह सेमिनार श्री गुरु त़ेग बहादुर से संबंधित स्थलों पर 3 से 7 नवंबर तक करवाये गए।

शिक्षा बोर्ड की इस पहल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री  हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस सेमिनार श्रृंखला का मार्ग अच्छी तरह सोच विचार करके उस ऐतिहासिक मार्ग चुना गया था, जिस मार्ग से होकर भाई जैता श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का पवित्र शीश दिल्ली से श्री आनंदपुर साहिब लेकर पहुँचे थे। इससे विद्यार्थियों को सीखने का एक अनोखा और प्रभावशाली अनुभव प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय सेमिनार श्रृंखला 3 नवंबर को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दयालपुर सोढियां (सीस स्थान, नाभा साहिब) से शुरू हुई। 6 नवंबर को स्कूल ऑफ एमिनेंस, कीरतपुर साहिब में सेमिनार आयोजित किया गया और 7 नवंबर को इसका समापन सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्री आनंदपुर साहिब में हुआ।

 हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 2,600 से अधिक विद्यार्थियों ने इन सेमिनारों में भाग लिया और “हिंद दी चादर” श्री गुरु तेग बहादुर  के जीवन काल, शिक्षाओं, बेमिसाल शहादत और माता गुजरी जी तथा छोटे साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान के बारे में जानकारी प्राप्त की। इन सेमिनारों के दौरान नौवें पातशाह द्वारा धर्म (सत्य और अधिकार) की रक्षा हेतु दिए गए सर्वाेच्च बलिदान, अदम्य साहस और अटल हिम्मत की वीरगाथाओं पर प्रकाश डाला गया, जिससे युवाओं को गुरु साहिब से जुड़े इतिहास का जीवंत अनुभव मिला।

शिक्षा मंत्री बैंस ने बोर्ड की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जहाँ श्री गुरु तेग बहादुर  की शिक्षा है, वहीं मानवता की विजय है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों को गुरु साहिब की शिक्षाओं को समझते और अपनाते देखना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सेमिनार नहीं था, बल्कि पंजाब सरकार का युवाओं को शिक्षा के माध्यम से हमारे गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का विनम्र प्रयास था।

पी.एस.ई.बी. के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुरु साहिब की शिक्षाओं को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होता है जब युवा महान दर्शन से प्रेरणा लेकर साहसपूर्वक सत्य के मार्ग पर चलना सीखते हैं। उन्होंने कहा कि हम विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ एक सभ्य समाज के ईमानदार नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi