छापेमारी के जरिए डराना-धमकाना मोदी सरकार का मंत्र: कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 10:14 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई छापेमारी के बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि छापेमारी के जरिए डराना-धमकाना मोदी सरकार का मंत्र है। 
PunjabKesari
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘रेड राज बेरोकटोक जारी है। यह सरकार सिर्फ डराना-धमकाना जानती है। धमकाना मोदी सरकार का मंत्र है। नए निशाना हर्ष मंदर और सोनू सूद हैं। सत्य की जीत होगी। विरोध कायम रहेगा, जवाबदेही मांगी जाएगी, सवाल पूछे जाएंगे और लोकतंत्र जीतेगा।'' 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता हर्ष मंदर के दिल्ली स्थित परिसरों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News