पुलवामा मुठभेड़: मोबाइल इंटरनेट बंद, सिविल नागरिक की मौत

Saturday, Oct 14, 2017 - 01:01 PM (IST)

श्रीनगर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हिंसक झड़पों में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुलजार अहमद मीर के रूप में हुई है। उसने अस्पताल में अपने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। वहीं कश्मीर में मुठभेड़ के बाद हिंसक झड़पें भी हुई है। एहतियात के तौर पर पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है।


शनिवार सुबह लितर गांव में हुई मुठभेड़ में आतंकवादी वसीम शाह उर्फ ओसामा मारा गया। आतंकवादियों के बचाने के लिए सामने आए लोगों ने सुरक्षाबलों के साथ झड़पें करना शुरू कर दी जिसके बाद कथित तौर पर सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया पर उनमें से एक लस्सीपोरा निवासी गुलजार अहमद मीर ने दम तोड़ दिया। क्षेत्र में अफवाहों और प्रदर्शनों को रोकने के लिए फिलहाल प्रशासन ने पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

 

Advertising