कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

Sunday, Apr 30, 2017 - 12:41 AM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा को करीब दो सप्ताह बाद बहाल कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को शनिवार को बहाल किया गया। हालांकि पिछले दिनों 22 वेबसाइट्स और एप्लीकेशन पर लगाए गए बैन को फिलहाल बरकरार रखा गया है।


गौरतलब है कि पुलवामा डिग्री कॉलेज मेें पिछले दिनों हुए बवाल के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। इस बैन के बाद कश्मीर घाटी में 22 बेवसाइट्स और मोबाइल एप्लीकेशन पर भी रोक लगाई गई है। कश्मीर में पिछले दिनों बिगड़े हालातों के बाद से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं घाटी के हालातों पर सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं।

 

Advertising