जम्मू कश्मीर में इंटरनेट का हो रहा है दुरूपयोग: दिलबाग सिंह

Thursday, May 07, 2020 - 12:54 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि इंटरनेट का जम्मू कश्मीर में बहुत गलत प्रयोग हो रहा है और इस बात के सबूत हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि कुछ तकनीकी डिटलेस हैं हमारे पास जो साबित करती हैं कि किस तरह से पाकिस्तान और इसके हैंडलरों द्वारा इंटरनेट को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट को निलंबित करना पड़ा क्योंकि लोगों को भड़काने के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता था।


दिलबाग सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया का भी प्रयोग सही ढंग से नहीं हो रहा है। बहुत सारे प्लेटफार्म को पाकिस्तान और उसके हैंडलर इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों को भड़काते हैं ताकि हिंसा हो। उन्होंने कहा कि हम तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं और उन लोगों पर भी नजर रख रहे हैं जो शरारती तत्च हैं। पुलिस प्रमुख ने कहा कि ऐसे हालत में हम जम्मू कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा नहीं दे सकते हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising