ओमीक्रोन की दहशत, गोवा आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की होगी अब कोविड जांच

Thursday, Dec 30, 2021 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गुरुवार को कहा कि राज्य में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का कोविड परीक्षण किया जायेगा। श्री राणे ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए और गोवा सरकार द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार हम उच्च जोखिम वाले देशों के साथ-साथ गैर-उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का परीक्षण करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्व में हमने गैर-जोखिम वाले देशों से यात्रा करने वाले केवल दो प्रतिशत यात्रियों का परीक्षण किया था।

लेकिन अब सार्वजनिक हित में सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का परीक्षण करने का निर्णय लिया गया है।'' स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने फिलहाल रैपिड आरटी पीसीआर परीक्षण को 1500 रुपये तक सीमित करने को मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि गोवा में पिछले दो दिनों से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

Hitesh

Advertising