साथी ने ही रची थी महिला टिकटॉक स्टार को अपमानित करने की साजिश

Monday, Oct 11, 2021 - 10:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के आजादी दिवस (14 अगस्त) को लाहौर में एक टिकटॉक बनाने वाली लड़की आयशा अकरम से पार्क में सैंकड़ों लोगों द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया।

पुलिस ने महिला के एक साथी अमीर सोहेल उर्फ रैम्बो को गिरफ्तार किया है जिसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही आयशा अकरम को अपमानित करने के लिए ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी। महिला टिकटॉक स्टार के साथी अमीर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर आयशा पर हमला कर उसके कपड़े फाडऩे व नग्न हालत की वीडियो बनाए थे तथा फोटो खींचे थे।

Anil dev

Advertising