नेपाल में टीकाकरण अभियान का पहला चरण खत्म, भारत ने दिया था 10 लाख डोज का तोहफा

Monday, Feb 08, 2021 - 02:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: टीकाकरण आने के बावजूद कोरोना वायरस का खौफ भारत समेत पूरी दुनिया में खत्म होने का नाम नही ले रहा है। इसी बीच भारत ने नेपाल को वैक्सीन की दस लाख डोज उपलब्ध करवाई थीं, जिसके बाद नेपाल ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया। भारत में बनी वैक्सीन मिलने के बाद नेपाल ने टीकाकरण के पहले चरण को पूरा कर लिया है, जिसके तहत 184, 857 लोगों को वैक्सीन दी गई हैं। 

बताया जा रहा है कि वैक्सीन का पहला चरण देश के 77 जिलों में 201 बूथ पर किया गया था. इसमें स्वास्थ्यकर्मियों सहित फ्रंटलाइन कर्मियों को प्राथमिकता दी गई. इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के हवाले से बताया है कि शनिवार को स्थानीय सम्यानुसार शाम 6 बजे तक जिन लोगों को वैक्सीन दी गई, उनमें प्रांत 1 के 24,224 लोग, प्रांत 2 के 25,637, बागमती प्रांत के 63,308, गण्डकी प्रांत के 18,472, लुंबिनी प्रांत के 28,941, कर्नलि प्रांत के 9,420 और सुदुरपश्चिमाञ्चल प्रांत के 14,855 लोग शामिल हैं। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस जूझ रहे पड़ोसी देशों की मदद भारत कर रहा है। भारत ने नेपाल को 10 लाख कोविशील्ड वैक्सीन का तोहफा भेजा है। वैक्सीन की यह खेप काठमांडू पहुंच गई है। कोरोना वैक्सीन काठमांडू पहुंचने पर नेपाल के पीएम केपी ओली ने पीएम मोदी का आभार जताया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। मोदी जी के साथ-साथ सरकार और भारत के लोगों को इस महत्वपूर्ण समय में नेपाल को वैक्सीन की दस लाख डोज के उदार अनुदान के लिए जब भारत अपने लोगों के लिए टीकाकरण कर रहा है। 

Anil dev

Advertising