अल्पसंख्यकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान

Monday, Feb 19, 2018 - 08:30 AM (IST)

नेशनल डेस्कः अल्पसंख्यकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 5 शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने की केंद्र सरकार की योजना के तहत पहला संस्थान राजस्थान के अलवर में स्थापित किया जाएगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया, ‘‘अल्पसंख्यकों के लिए विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने की श्रृंखला में राजस्थान के अलवर में पहले संस्थान के लिए 100 एकड़ जमीन मिल गई है।’’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर में गुवाहाटी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। नकवी ने कहा, ‘‘यह वृहद योजना है क्योंकि इसके तहत संस्थाओं में शोध केंद्र, प्रयोगशाला, पुस्तकालय समेत खेलकूद जैसी सुविधाएं तैयार की जाएंगी।’’ 

Advertising