उमर अब्दुल्ला से बात करने उनके घर पहुंचे वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा

Wednesday, Nov 08, 2017 - 01:27 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर मुद्दे पर वार्ता के लिए नियुक्त किए गए वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा  6 दिनों के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। वह वार्ता के लिए नैशनल कान्फ्रेंस के  नेता उमर अब्दुल्ला के घर पर पहुंचे और उनके साथ घाटी के हलातों और अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। दिनेश्वर शर्मा का आज कश्मीर में आखिरी दिन है, इसके बाद वह जम्मू का दौरा करेंगे और प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।


दिनेश्वर शर्मा ने उमर अब्दुल्ला के साथ अपनी मुलाकात के बारे में कहा, नैकां की तरफ से मुझे मुलाकात का कोई निमंत्रण नहीं मिला था बल्कि मैं अपनी तरफ से उनसे मिलने गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब पौने दो घंटे बात हुई। गौरतलब है कि हुरिर्यत ने वार्ताकार से मिलने से मना कर दिया है और वहीं दिनेश्वर शर्मा ने कहा कि वह कश्मीर में अमन और शांति की बहाली के लिए सबसे बात करने को तैयार हैं।

 

Advertising