अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने कहा, राजीव कुमार नहीं कर रहे जांच में सहयोग

Sunday, Feb 03, 2019 - 10:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के अंतरिम निदेशक नागेश्वर ने राव ने कहा कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चिटफंड घोटाले की जांच हो रही है। उन्होंने कहा के राजीव कुमार की एसआईटी के पास ही इस मामले से जुड़े हुए सारे सबूत हैं।

अंतरिम निदेशक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले एसआईटी का गठन किया गया था। और राजीव कुमार इस टीम की अगुवाई कर रहे थे। उनके पास ही घोटाले से जुड़े सारे सबूत थे। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार अब जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

राव ने कहा, “इस घोटाले से संबंधित कई सारे दस्तावेज और सबूत गायब हैं। बता दें कि रविवार को सीबीआई ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापेमारी की। हालांकि इस दौरान कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच हाथापाई भी हुई थी और सीबीआई के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया गया। लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजीव कुमार का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने धरने पर बैठते हुए एक नारा दिया “मोदी हटाओ, देश बचाओ”।

Yaspal

Advertising