सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों का सम्मान, अधिकारी बोले गर्वनमेंट स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर विचार

Tuesday, Jun 30, 2020 - 07:16 PM (IST)

साम्बा : विजयपुर के गुड़ा सलाथीयाँ में समाजसेवी ओमू सलाथिया और के.डी. सिंह द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला एसएसपी शक्ति पाठक बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।  इस बैठक में आयोजकों ने गांव के गल्र्स हाई स्कूल और गवर्नमेंट हायर सेकेन्डरी स्कूल में विद्यार्थीयों की संख्या बढ़ाने पर अधिकारियों के साथ विचार-विर्मश किया और कहा कि बंद होने के कगार पर पहुंच रहे स्कूलों की हालत सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। आयोजक ओमू सलाथिया व केडी सिंह ने भी लोगों वे आहवान किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं।

 

स्थानीय लोगों ने भी स्कूलों को लेकर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में गलवान घाटी के शहीद जवानोंं के साथ-साथ बार जम्मू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट भूपिन्द्र सिंह सलाथिया को भी श्रद्घांजलि भेंट की गई। मुख्यातिथि एसएसपी पाठक ने गांववासियों व खासतौर पर युवाओं को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने हाल ही में घोषित 10वीं-12वीं कक्षा के नतीजों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में पुरमंडल जोन के जोनल शिक्षा अधिकारी व गुड़ा सलाथीयाँ फ्री गाईङ्क्षडग एंड काऊंसङ्क्षलग सेल के संचालक वीरप्रताप सिंह, कर्नल जसवंत सिंह, स्थानीय सरपंच जतिन्द्र सिंह, सुदर्शन सिंह, शेखर सिंह, पंकल सलाथिया, पुरषोत्तम सिंह व गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।   

Monika Jamwal

Advertising