खुफिया एजेंसियों जताई ने आतंकवादी हमले की आशंका, पंजाब और राजस्थान में अलर्ट

Saturday, May 18, 2019 - 08:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में आम चुनाव चल रहे हैं, 19 मई को आखिरी चरण का चुनाव संपन्न होना है। तमाम देश विरोधी ताकतें इस समय देश का माहौल बिगाड़ने की तैयारी में लगी हुई हैं। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने दहशतगर्दों द्वारा नापाक हरकत के लिए अलर्ट भेजा है।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों द्वारा आर्मी कैंट के इलाकों को निशाना बनाया जा सकता है। देश के कुछ राज्यों में इसका अलर्ट भेजा गया है। खुफिया एजेंसियों ने इस मामले में खासकर पंजाब और राजस्थान में अलर्ट जारी किया है।

एक और जहां जल्द ही देश को नई सरकार मिलने वाली है, वहीं दूसरी ओर आतंक के सरपरस्त अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की तैयारी में हैं। खुफिया एजेंसियों ने पंजाब और राजस्थान को अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने का फरमान जारी किया है।

उधर बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने पंजाब और राजस्थान में सेना कैंट के इलाकों, धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने एजेंसियों के अलर्ट पर गंभीरता दिखाते हुए बीकानेर में सुरक्षा कड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि 17 मई से 19 मई के बीच आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं।  
 

Yaspal

Advertising