पाकिस्तान से 2 संदिग्ध बोट भारत की तरफ रवाना, 26/11 जैसे हमले की आशंका

Monday, Oct 03, 2016 - 01:44 PM (IST)

अहमदाबादः  पीओके में भारतीय सेना द्धारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच मल्टी एजेंसी सेंटर (एमएसी) ने अलर्ट जारी किया है कि पाकिस्तान के कराची से रवाना हुई दो संदिग्ध बोट गुजरात या महाराष्ट्र की तरफ बढ़ रही हैं। इतना ही नहीं, इंटेलिजेंस ने इन नावों की लंबाई और चौड़ाई तक बता दी है। 

26/11 की तर्ज पर हमले की आशंका
सूचना के मुताबिक, इनमें से एक बोट तकनीकी खराबी की वजह से फिलहाल पाकिस्तानी सीमा में ही है जबकि दूसरी इसके आसपास है। खुफिया एजेंसियों ने मुंबई में हुए 26/11 हमले की तर्ज पर दूसरे आतंकी हमले की आशंका जताई है। रविवार को भी गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जलसीमा के पास कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी बोट को हिरासत में लिया था। बोट भारतीय जल सीमा में पाई गई थी और इसमें 9 लोग सवार थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। नाव में पकड़े गए सभी लोग खुद को मछुआरा बता रहे थे लेकिन भारतीय कोस्टगार्ड किसी तरह का जोखिम मोल नहीं लेना चाहते थे।

Advertising