स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 08:47 PM (IST)


चंडीगढ़, 2 जनवरी:(अर्चना सेठी) शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज म्यूनिसिपल कमिश्नर-कम-सीईओ, स्मार्ट सिटी लुधियाना और जालंधर के अधिकारियों के साथ म्यूनिसिपल भवन, सेक्टर 35, चंडीगढ़ में बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि चल रहे प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा किया जाए।

डॉ. रवजोत सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फंड्स और प्रोजेक्ट्स की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त की और अधिकारियों से कहा कि इन प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।कैबिनेट मंत्री ने स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित नए प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन प्रोजेक्ट्स को लागू करने के लिए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाए।

मंत्री ने यह भी कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के तहत आवंटित धनराशि को तय समय सीमा के भीतर खर्च किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यदि कोई अधिकारी लापरवाही करते पाया गया, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार राज्य को रंगला पंजाब बनाना चाहती है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि इस सपने को साकार करने के लिए ईमानदारी और मेहनत से काम करना सुनिश्चित करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News