दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला-  प्राइवेट स्कूलों को फीस में 15% की कटौती करने के दिए निर्देश

Friday, Jul 02, 2021 - 07:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है।  दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि  निजी विद्यालय लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों द्वारा उपयोग नहीं की गयी सुविधाओं के सिलसिले में 15 फीसद कटौती के साथ मासिक आधार पर फीस वसूल सकते हैं।

 

460 प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा यह आदेश 
सरकार ने यह भी कहा कि यदि किसी विद्यार्थी के अभिभावक वर्तमान मुश्किलों के चलते फीस देने में असमर्थ हैं तो विद्यालय प्रबंधन उस विद्यार्थी को किसी वर्तमान गतिविधि में भाग लेने से रोक नहीं सकता है और न ही उसका नाम काट सकता है। यह आदेश उन सभी 460 प्राइवेट स्कूलों के लिए , जिन्होंने उच्च न्यायालय में अपील की थी। इन 460 स्कूलों के अतिरिक्त दिल्ली के बाकी सभी स्कूल दिल्ली सरकार द्वारा 18/04/2020 और 28/04/2020 में फीस संबंधी जारी किए गए निर्देश का पालन किया जाएगा

 

पिछले साल के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए लागू होगा यह आदेश
सरकार ने बयान जारी कर कहा कि   भ्रम दूर करते हुए और अभिभावकों को राहत प्रदान करते हुए दिल्ली सरकार ने 2020-21 के अकादमिक वर्ष में निजी विद्यालयों द्वारा मंजूर मदों के तहत मासिक आधार पर फीस में 15 फीसद कटौती के साथ फीस वसूलने का आदेश जारी किया है।

vasudha

Advertising